बंगाल में क्या गुल खिलाएगी? 'दोस्ती'

बंगाल में क्या गुल खिलाएगी? 'दोस्ती'कोलकाता श्चिम बंगाल की राजनीति में वर्षों से एक-दूसरे की दुश्मन रही तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के बीच रिश्तों पर जमी बर्फ अब पिघलती दिख रही है। इसका एक ताजा उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देखने को मिलाइसे महज संयोग कहें या सियासी दोस्ती की शुरूआत सोनट्टाद्र में 10 लोगों की हत्या के बाद पीड़ति परिवारों से मिलने के लिए शुक्रवार को प्रियंका गांधी जहां धरने पर बैठ गई वहीं टीएमसी सांसदों का दल ड्री सोनडाद्र जाने के लिए वाराणसी पहुंच गया। बाद में प्रियंका गांधी ने टीएमसी सांसदों से वाराणसी एयरपोर्ट पर मुलाकात कर स्पष्ट संकेत दे दिया कि राजनीति में कोई ड्डी स्थाई दुश्मन नहीं होता है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को मिजापुर के चुनार किले के परिसर में सोनभद् संघर्ष के पीड़ित परि- वारों से मुलाकात की। प्रियंका से मिलने पहुंचे 15 लोगों में 7 महिलाएं डी थीं।मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरा मकसद पूरा हुआ, जा रही हूं पर वापस आऊंगी।मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार की महिलाएं प्रियंका के गले लगकर फफक पड़ीं। प्रियंका प्रियंका ने उन्हें गले लगाया, पानी पिलाया और उनकी आप बीती सुनीं। बातचीत के दौरान कई बार कांग्रेस महासचिव काड्डी गला रुंध गया। टीएमसी प्रतिनिधिमंडल से मलिीं प्रियंका : मुलाकात के बाद प्रियंका ने मीडिया से कहा कि इन बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए हैं। कुछ परिवार ऐसे हैं, जिनके बच्चे और माता-पिता अस्पताल में ड्रार्ती हैं। ये लोग पिछले डेढ़ महीने से अपनी दिक्कतों के बारे में प्रश- सन को सूचित कर रहे थे। गांव की महिलाओं के खिलाफ कई फर्जी मामले दर्ज किए गए हैंइनके साथ जो हुआ, बहुत गलत हुआ। इसके बाद वह वाराणसी के लिए रवाना हो गईं। _वाराणसी एयरपोर्ट पर टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल ड्डी धरने पर बैठा था। इसमें टीएमसी के वरिष्ठ नेता और सांसद डेरेक ब्रायन थी शामिल थेप्रियंका गांधी ने एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात और बात की। बाद टीएमसी ने ट्विटर पर एक विडियो ट्वीट करके प्रियंका को धन्यवाद दिया। टीएमसी ने लिखा, 'धरने पर बैठे टीएमसी प्रतिनिधिमंडल पास आने और सोनट्टाद्र नरसंहार पर अपने विचार साझा करने प्रियंका गांधी धन्यवाद। पश्चिम बंगाल में करो मरो की स्थिति : राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक पश्चिम पश्चिम ठीक ओ काफी रहा खींचने यपी फाग टीएमसी ने ट्विटर पर एक विडियो ट्वीट करके प्रियंका को धन्यवाद दिया। टीएमसी ने लिखा, 'धरने पर बैठे टीएमसी प्रतिनिधिमंडल के पास आने और सोनट्टाद्र नरसंहार पर अपने विचार साझा करने प्रियंका गांधी धन्यवाद। पश्चिम बंगाल में करो या मरो की स्थिति : राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसट्टा चुनाव से ठीक पहले प्रियंका गांधी और डेरेक ओ ब्रायन की यह मुलाकात काफी मायने रखती है। इससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि दोनों ही दल किसी साझा चुनौती से निपटने के लिए एक साथ आ सकते हैं। दरअसल, लोकसट्टा चुनाव नतीजों ने दोनों ही दलों के लिए पश्चिम बंगाल में करो या मरो की स्थिति पैदा कर दिया है।